इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण के हुए 3 करोड़ फॉलोवर, इस तरह किया फैन्स का शुक्रिया
मुंबई
बॉलीवुड की मस्तानी बाई यानी दीपिका पादुकोण पिछले महीने हुई अपनी शादी को लेकर दुनियाभर में चर्चा में थी. जिसके बाद अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोवर हो चुके हैं. जिसका मतलब दीपिका को अब इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में दीपिका इस खबर से इतनी खुश हुई कि उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक बेहद खास वीडियो भी पोस्ट कर दिया. देखिए दीपिका पादुकोण का ये खास वीडियो..
दीपिका अपने इस वीडियो में माइकल जैक्सन का मूनवॉक डांस करते नजर आईं. जहां उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा की "3 करोड़ पर मूनवाकिंग, इस प्यार के लिए आभार." आपको बता दें, दीपिका के लिए उनका साल 2018 एक कमाल का साल रहा जहां साल की शुरुआत में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'पद्मावत' में उन्होंने कमाल की अदाकारी से सबका दिल चुरा लिया. जिसके बाद नवंबर में रणवीर सिंह से शादी अपना घर बसा लिया.
वहीं अब दीपिका पादुकोण अपने काम पर वापस लौट रही हैं. जी हां आपको बता दें हाल ही में अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दीपिका ने बताया था कि वे बहुत जल्द विक्रांत मैसी के साथ मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म "छपाक" में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होगी. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है.