ऐसे यूज करें कंडिशनर

 

कंडिशनर लगाने के बाद भी अगर आपके बाल रफ हैं तो इसका मतलब है कि आपका कंडिशनर लगाने का तरीका गलत है क्योंकि बालों में सिर्फ कंडिशनर लगाना, अच्छे बालों की गारंटी नहीं है, इसे सही तरीके से लगाना भी जरूरी है। आगे की स्लाइड्स में जानें, स्मूद बालों के लिए कैसे इस्तेमाल करना चाहिए कंडिशनर...


शैम्पू को अच्छे से धोएं
कंडिशनर लगाने से पहले सुनिश्चित कर लें कि बालों में कहीं शैम्पू न लगा हो। शैम्पू को बालों से अच्छी तरह से धोने के बाद ही कंडिशनर लगाएं।


हथेलियों से लगाएं
अपनी हथेली पर थोड़ा सा कंडिशनर लें, उसे दोनों हथलेयिों के बीच मिला लें और फिर बालों में उंगलियों से अच्छे से लगाएं।

हल्का-हल्का मसाज
बालों में ऊपर से नीचे तक कंडिशनर लगाते वक्त हल्का-हल्का मसाज करते रहें।

स्कैल्प पर न लगाएं
ध्यान रहे कि कंडिशनर को सिर्फ बालों पर ही लगाना है। यह स्कैल्प पर नहीं लगना चाहिए।

तुरंत न धोएं
कंडिशनर लगाने के बाद कुछ देर इंतजार करें. इसे तुरंत न धो लें।

अंत में पाएं स्मूद बाल
अंत में बालों में लगे कंडिशनर को ठंडे पानी से अच्छे से धो लें। जब तक बालों में स्मूदनेस न महसूस हो, उसे धोते रहें।