ऑफिस पार्टी में दिखना है स्टाइलिश, तो काम आएंगे ये टिप्स
जॉब करने वाले लोग अपने दिन के कम से कम 8 से 10 घंटे ऑफिस व अपने कॉलीग के साथ बिताते हैं। इस दौरान काम से जुड़ी ही बातें भी होती हैं। ऐसे में ऑफिस पार्टी एक ऐसा मौका होता है जब स्टाफ इंजॉय करते हुए अपने कॉलीग्स के साथ बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग कर सकता है। यह वह मौका भी होता है जब आपको अपने फॉर्मल साइड से हटकर ग्लैमर्स लुक दिखाने का मौका मिलता है, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें।
ऐसे दिखें स्टाइलिश
पार्टी में जाने के लिए ऐसी ड्रेस चुनें तो आपके फिगर पर परफेक्ट फिट हो। हालांकि, इस दौरान यह ध्यान रहे कि ड्रेस ऐसी न हो जिसमें आप अनकंफर्टेबल महसूस करें क्योंकि आपका कॉन्फिडेंस ही सबसे अहम है। ड्रेस के लिए आप ज्यादा ब्राइट कलर चुनने से बचें।
हेयर को करें स्टाइल
ऑफिस में आप भले ही बालों को सिंपल लुक में रखना पसंद करती हों, लेकिन पार्टी में अपने हेयर को अच्छे से स्टाइल करें। हेयर स्टाइल लुक को पूरा करने में मदद करती है, ऐसे में इसका चुनाव ध्यान से करें।
मेकअप में रखें ध्यान
मेकअप आपकी ड्रेस से मैच होना चाहिए, लेकिन इसे ओवर डू न करें। नैचरल टोन मेकअप ही इस अवसर के लिए बेस्ट है, जिसे आप ड्रेस के मैचिंग आइशैडो और बोल्ड लिपस्टिक के साथ मैच कर सकती हैं। साथ में मैचिंग नेल पॉलिश लगाना न भूलें।
हाई हील्स
ड्रेस के साथ हाई हील्स मस्ट हैं। यह आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ ही आपके कर्व्स को हाइलाइट करने में भी मदद करेगी।