सर्दियों में रखें होंठों का खास ख्याल

सर्दियों में रखें होंठों का खास ख्याल

सर्दियों में फटे होंठ की समस्या तो आम बात है लेकिन कई बार हाथ और पैर भी फटने लग जाते हैं जिससे आपकी खूबसूरती प्रभावित होने लगती है। लिहाजा इस मौसम में भी आपके होंठ और हाथ हमेशा कोमल और मुलायम बने रहें इसके लिए इनकी खास देखभाल करने की जरूरत होती है। नायका ब्रांड्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ रीना छाबड़ा ने होंठ और हाथों की देखभाल के संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं...

होंठों की देखभाल
- होंठों को रूखेपन व फटने से बचाने के लिए आर्गन प्योर कोल्ड प्रेस्ड ऑइल की कुछ बूंदों में एक बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर मिलाकर लगाएं।
- फटे होंठों के लिए शहद मॉइश्चराइजर का काम करता है। शहद को अपने होंठों पर लगा लें या फिर रात में सोने से पहले शहद और ग्लिसरीन के मिश्रण को लगा लें।
- आप चाहें तो ताजे दूध की क्रीम भी होंठों पर लगा सकते हैं और इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। फिर इसे गुनगुने पानी में भीगी रूई के फाहे से हल्के हाथों से साफ कर लें।
- रात में सोने से पहले होंठों को गुनगुने पानी से धोकर मुलायम कपड़े से पोंछे ले और फिर तुरंत लिप बाम लगा लें।
- होंठों की नमी बरकरार रखने के लिए पानी का सेवन खूब करें। इससे आपके होंठों की कोमलता बरकरार रखने में मदद मिलेगी।
- सर्दियों में होंठों को फटने से बचाने के लिए ऑर्गैनिक घी, बादाम तेल और नारियल तेल युक्त लिप बाम का इस्तेमाल करें।
- सर्दियों के मौसम में अपने होंठों को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखने के लिए घी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।


हाथों के लिए सुझाव
- हाथ धोने के बाद उनका मॉइश्चराइजर बरकरार रखने के लिए हमेशा अच्छा हैंड क्रीम लगाएं।
- रात में हाथों को अच्छे नरीशिंग क्रीम से मसाज करें और नाखूनों व नाखूनों के आसपास के हिस्से में भी मसाज करना न भूलें।
- नहाने से पहले त्वचा पर तेल से मसाज करें। इससे शरीर के साथ-साथ आपके हाथ भी मुलायम बनेंगे।
- नहाने के तुरंत बाद लोशन या क्रीम लगाएं। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहेगी।
- सर्दियों में शावर जेल या ग्लिसरीन युक्त साबुन का इस्तेमाल करें।
- एक बड़े चम्मच ऐवकाडो ऑइल में एक बड़ा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच दही मिलाकर हाथों की मसाज करें, फिर 10 मिनट बाद हाथ धो लें।