कंगना रनौत को मेडिकल हेल्‍प की जरूरत: हिमांशी खुराना

कंगना रनौत को मेडिकल हेल्‍प की जरूरत: हिमांशी खुराना

 


कंगना रनौत अपने किसान आंदोलन विरोधी ट्वीट्स के कारण लगातार लोगों के निशाने पर है। उनमें आलोचना झेलने का साहस भी नहीं है, इसलिए रह-रहकर आपा भी खो रही हैं। गुरुवार को वह दिलजीत दोसांझ से साथ ट्विटर पर भ‍िड़ गईं और सभ्‍यता की सीमाएं लांघ दी। एक दिन पहले उन्‍होंने हिमांशी खुराना को ट्विटर पर ब्‍लॉक कर दिया। अब 'बिग बॉस 13' फेम पंजाबी सिंगर हिमांशी ने एक बार फिर कंगना को निशाने पर लिया है। हिमांशी ने कहा है कि कंगना रनौत को इंडिया की हर चीज से प्रॉब्‍लम है। इसलिए अब लोगों को इनको इंडिया छोड़ने की बात कहनी चाहिए।


यह दिलचस्‍प है कि कंगना रनौत ने आलोचना करने पर हिमांशी खुराना और रंजीत बावा को ब्‍लॉक कर दिया। लेकिन दिलजीत दोसांझ को ट्विटर पर ब्‍लॉक नहीं किया। हिमांशी ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर लिखा, 'रंजीत बावा को ब्‍लॉक कर दिया, हिमांशी को ब्‍लॉक कर दिया, लेकिन दिलजीत को क्‍यों नहीं किया, क्‍योंकि करण जौहर की फिल्‍म्‍स की कितनी दिमाग लगाती है मैडम ये... कंगना जी बोलने की तमीज अक्‍ल सब बेच खाली।'


हिमांशी ने इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ को किए कंगना के एक ट्वीट का स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किया। हिमांशी ने इस पर लिखा, 'ये किस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल करती है। इसे मेडिकल हेल्‍प की जरूरत है।'


हिमांशी ने अपनी अगली इंस्‍टा स्‍टोरी ने कंगना पर तगड़ा वार करते हुए लिखा, 'जिसने इनको बदला लेना था सिर्फ उनको फंसाने के लिए ये पंगे लेती हैं.... अब सुशांत के लिए नहीं बोलती, अब ड्रग्‍स वाले केस के बाद पॉप्‍युलर टॉपिक में नाक फंसा रही है अपनी... खुदा दा बैर... इंडिया की हर चीज से इनको प्रॉब्‍लम अब लोगों को इनको इंडिया छोड़ने की बात कहनी चाहिए...'


हिमांशी यही नहीं रुकीं। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम के साथ ही ट्विटर पर भी कंगना के ख‍िलाफ मोर्चा खोल दिया। हिमांशी ने लिखा है कि सरकार ने कंगना को भेजा है ताकि वह जनता को असल मुद्दे से भटका सके। हिमांशी ने लिखा, 'पता नहीं ऐसा क्‍यों लग रहा... जब किसानों का दबाव सरकार पर बढ़ता है... तभी ध्‍यान भटकाने के लिए कंगना को भेज देते हैं ताकि सब मेन फोकस खो दें... ये वो प्‍यादा है जो उस वक्‍त इस्‍तेमाल होता है जब किसी टॉपिक से लोगों का ध्‍यान हटाना हो।'