कटारे रेप मामले की पीड़िता के नए शपथ-पत्र की होगी जांच

जबलपुर
कांग्रेस विधायक हेमन्त कटारे पर रेप का आरोप लगाकर यू टर्न लेने वाली पीड़िता के शपथपत्र की अब जांच की जाएगी. जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की वो मांग मंजूर कर ली है जिसमें पीड़िता के शपथपत्र की जांच करने की इजाज़त मांगी गई थी. हाईकोर्ट ने प्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय को निर्देश दिया है कि वो पीड़िता के नए शपथपत्र की जांच करे और अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करे. मामले पर अगली सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख तय की है. तब तक  इस रेप केस में विधायक हेमन्त कटारे की गिरफ्तारी पर लगी रोक भी बरकरार रहेगी.

विदित हो  कि भोपाल की एक युवती ने अटेर सीट से कांग्रेस विधायक हेमन्त कटारे पर अपहरण और रेप का आरोप लगाया था जिसके बाद भोपाल पुलिस ने कटारे के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली थी. हेमन्त कटारे ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को झूठा बताकर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. सुनवाई के दौरान पहले तो पीड़िता हेमन्त कटारे पर अपने आरोपों पर कायम रही लेकिन बीते दिनों उसने अचानक यू टर्न ले लिया. पीड़िता ने हेमन्त कटारे को निर्दोष बताते हुए उल्टा उसके जेल में बंद होने के दौरान जेलकर्मियों पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया. पीड़िता ने कटारे को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट में एक शपथपत्र पेश किया था जिसकी सच्चाई की जांच अब प्रदेश का महाधिवक्ता कार्यालय करेगा और अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करेगा. मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त को की जाएगी.