कमलनाथ बोले- 90% मुस्लिम वोट नहीं मिले तो कांग्रेस को होगा बड़ा नुकसान

कमलनाथ बोले- 90% मुस्लिम वोट नहीं मिले तो कांग्रेस को होगा बड़ा नुकसान

भोपाल
मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कमलनाथ कथित तौर पर मुस्लिम मतदाता और मतदान के प्रतिशत के बारे में बात कर रहे हैं. 

कमलनाथ इस वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर मुस्लिम बूथों पर 90 फीसदी वोटिंग नहीं हुई तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि वह मुस्लिम सुमदाय के लोगों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों का पोस्टमार्टम करना बहुत जरूरी है. पिछले चुनावों में मुस्लिम बूथ पर केवल 50 से 60 फीसदी ही वोटिंग हुई, इसलिए हमें सुनिश्चित करना होगा कि 90 फीसदी वोट क्यों नहीं पड़ रहे हैं. 


वहीं यह वीडियो वायरल होते ही बीजेपी हरक़त में आ गई और उसने आरोप लगाया कि कमलनाथ प्रदेश में दंगा फैलाने का प्रयास कर सकते हैं. बीजेपी ने कमलनाथ के मूवमेंट पर तत्काल रोक लगाकर उन्हें गिरफ़्तार करने की मांग की है. पार्टी चुनाव आयोग में इसकी शिकायत कर रही है.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब कमलनाथ के बयान पर बवाल हुआ है. इससे पहले कमलनाथ ने कहा था कि महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिया जाता. वहीं अधिकारियों को धमकाने वाला बयान भी कमलनाथ के लिए मुसीबत बना था.