कमलनाथ बोले-शर्म आती है गूगल सर्च में महिला अपराध में MP का नाम आता है

कमलनाथ बोले-शर्म आती है गूगल सर्च में महिला अपराध में MP का नाम आता है

भोपाल 
सीएम कमलनाथ ने भोपाल  पुलिस मुख्यालय में पुलिस अफसरों की बैठक ली. इसमें उन्होंने प्रदेश की ख़राब कानून-व्यवस्था पर नाराज़गी जताई. पुलिस वालों से कहा शर्म आती है, जब गूगल सर्च करो तो महिला अपराध में मध्य प्रदेश का नाम आता है. कमलनाथ ने सीएम बनने के साथ ही ऐसी तमाम बातों को लेकर आईपीएस अफसरों की जमकर क्लास ली.

सीएम बनने के बाद पहली बार पुलिस मुख्यालय पहुंचे कमलनाथ को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया. उसके बाद सीएम ने डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला, स्पेशल डीजी, एडीजी सहित तमाम अफसरों की बैठक ली.
इसमें ख़राब पुलिस व्यवस्था को लेकर कमलनाथ ने नाराज़गी जताई.कमलनाथ ने पुलिस अफसरों से दो टूक कहा कि सब कुछ बदल गया आप बदले क्या.इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस को एक कदम जम्प करके आगे बढ़ने की नसीहत दी.

महिला अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि ये शर्म की बात है कि गूगल में सर्च करने पर महिला अपराध में प्रदेश का नाम आता है.उन्होंने ने ये भी कहा कि ड्रग्स के मामले में मध्यप्रदेश को पंजाब जैसा नहीं बनाना है. उन्होंने अफसरों को साफ कर दिया कि अब ट्रांसफर, पोस्टिंग और प्रमोशन में किसी तरह की सिफारिश नहीं चलेगी.जनता से फीडबैक के आधार पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की पोस्टिंग तय होगी.

सीएम ने साफ कहा कि अब पुलिस विभाग में प्रमोशन और ट्रांसफर में किसी तरह की सिफारिश नहीं चलेगी.जनता के फीडबैक के आधार पर पोस्टिंग तय होगी.लंबे समय से जमे अफसरों की छुट्टी होगी और विभाग में राजनीतिक फैसले नहीं होंगे.पुलिस को विकली ऑफ भी दिया जाएगा.

बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि पुलिस विभाग में राजनीतिक फैसले नहीं होंगे.सट्टा और ड्रग्स के लिए जीरो टॉलरेंस कार्रवाई होगी.उन्होंने पुलिस फोर्स को मॉर्डन बनाने की बात भी कही.सीएम ने पुलिस का बजट बढ़ाने के संकेत भी दिए.उन्होंने लंबे समय तक एक पोस्टिंग पर पुलिस अफसरों के जमने की प्रथा भी ख़त्म करने और ड्रग्स-सट्टे पर सख्ती से कार्रवाई करने की बात भी कही.