धर्मजीत सिंह होंगे जोगी कांग्रेस-बसपा गठबंधन के विधायक दल के नेता, रेणू जोगी उपनेता

धर्मजीत सिंह होंगे जोगी कांग्रेस-बसपा गठबंधन के विधायक दल के नेता, रेणू जोगी उपनेता

रायपुर
 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम आने के करीब 19 दिन बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा गठबंधन का विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। दोनों दलों के विधायकों ने सर्वसम्मति से धर्मजीत सिंह को विधायक दल का नेता और डॉ. रेणू जोगी को उपनेता बनाया है।

जेसीसी-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में पार्टी प्रमुख अजित जोगी ने विधानसभा सचिवालय में इसकी लिखित जानकारी भेज दी है। धर्मजीत सिंह लोरमी विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि रेणू जोगी कोटा विधानसभा सीट से विधायक हैं।

बतादें कि 22 दिसंबर को हुए विधायक दल की बैठक में दोनों दलों ने स्पष्ट किया था कि हम सरकार को जनहित के मुद्दों पर रचनात्मक सहयोग करेंगे। लेकिन सरकार अपने वादों को पलटेगी या किन्तु-परन्तु लगाकर बात करेगी तो पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।

बतादें कि विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि बसपा 2 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।