करीना से यह तारीफ पाकर सैफ अली खान होते हैं सबसे ज्यादा खुश

करीना से यह तारीफ पाकर सैफ अली खान होते हैं सबसे ज्यादा खुश

ऐक्टर सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर से बहुत प्यार करते हैं और इस बारे में वह अक्सर ही बात करते भी दिखते हैं। बिजी शेड्यूल के बीच भी दोनों एक-दूसरे के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं। यही वजह है कि इनके बीच की बॉन्डिंग अभी भी स्ट्रॉन्ग है।

हाल ही में सैफ अली खान ने इस बारे में बताया कि उन्हें करीना के जरिए उन्हें दिया जाने वाला कौन सा कॉम्प्लिमेंट सबसे ज्यादा पसंद है। दरअसल, सैफ से मीडिया ने करीना के रिऐक्शन पर सवाल किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सारा अली खान और सैफ अली खान डेडली कॉम्बिनेशन हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सैफ ने कहा कि उन्हें सबसे अच्छा तब फील होता है जब करीना उन्हें ब्यूटीफुल बुलाती है। यह सुनकर उन्हें काफी खुशी होती है।

करीना ने कही थी यह बात
दरअसल, कुछ दिनों पहले सैफ अली खान और सारा अली खान कॉफी विद करण चैट शो में शरीक हुए थे। इस दौरान सैफ ने बड़े ही बिंदास अंदाज में करण जौहर के सवालों के जवाब दिए थे। बातचीत के बीच सारा और सैफ के बीच की दोस्तों जैसी बॉन्डिंग भी साफ दिखाई दी थी।

दोनों के इस एपिसोड को लेकर करीना से सवाल किया गया था जिस पर करीना ने कहा था कि, 'सारा और सैफ ब्यूटी व ब्रेन के डेडली कॉम्बिनेशन हैं, जो इंडस्ट्री में पाना मुश्किल है।'