सलमान के नाम इंडियन आइडल-10 का खिताब, जानें अब तक कौन-कौन जीता

सलमान के नाम इंडियन आइडल-10 का खिताब, जानें अब तक कौन-कौन जीता

नई दिल्ली
मेवात (हरियाणा) के गायक सलमान अली ने रविवार को इंडियन आइडल के 10वें सीजन का खिताब जीत लिया। सलमान को 25 लाख रुपए के साथ एक डैटसन गो की कार भी मिली। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस रियलिटी शो की शुरुआत इस साल 7 जुलाई को हुई थी। 20 वर्षीय सलमान ने खिताब की दौड़ में अंकुश भारद्वाज और नीलांजना रे को पछाड़ा। अंकुश दूसरे व नीलांजना तीसरे स्थान पर रहीं। सलमान को फैंस ने सबसे ज्यादा वोट दिए।

टॉप 5 में नितिन कुमार और विभोर पाराशर भी थे। सलमान वर्ष 2011 में सा रे गा मा पा लिटिल चैंप में उपविजेता रहे थे। सलमान ने सुई धागा फिल्म और टीवी सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य में अपनी आवाज दी है। फाइनल के मौके पर जीरो फिल्म के कलाकार शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मौजूद थे। शो के जज गायिका नेहा कक्कड़, गायक जावेद अली और संगीतकार विशाल ददलानी और होस्ट एक्टर मनीष पॉल थे। 

जावेद ने संगीतकार अनु मलिक की जगह ली थी, जिन्होंने मी टू कैंपेन में नाम आने के बाद शो छोड़ दिया था। टॉप-14 कंटेस्टेंट में कुणाल पंडित, रेणू नागर, सौम्य चक्रवर्ती, अवंति पटेल, सौरभ वाल्मिकी, बिश्वजीत मोहपात्रा, कृष्णकली साहा, इंदिरा दास व सोनिया गजमेर का नाम भी था।

सीजन 1
अक्टूबर 2004 से मार्च 2005 तक चले इस सीजन में अभिजीत सावंत विजेता रहे थे।

सीजन 2
२१ नवंबर 2005 से 22 अप्रैल 2006 तक चले इस सीजन में संदीप आचार्य विजेता रहे थे।

सीजन 3
4 मई 2007 से 23 सितंबर 2007 तक चले इस सीजन में प्रशांत तमांग विजेता रहे थे।

सीजन 4
19 सितंबर 2008 से 1 मार्च 2009 तक चले इस सीजन में सुरभि दीबारमा विजेता रही थीं।

सीजन 5
13 मई 2010 से 15 अगस्त 2010 तक चले इस सीजन में श्रीरामचंद्र म्यानमपति विजेता रहे थे।

सीजन 6
१ जून 2012 से 1 सितंबर 2012 तक चले इस सीजन में विपुल मेहता विजेता रहे थे।

सीजन 7 (इंडियन आइडल जूनियर)
1 जून 2013 से 1 सितंबर 2013 तक चले इस सीजन में अंजना पद्मनाभन विजेता रही थीं।

सीजन 8 (इंडियन आइडल जूनियर)
३० मई 2015 से शुरू हुए इस सीजन में अनन्या नंदा विजेता रही थीं।

सीजन 9
1 अप्रैल 2017 को आयोजित फाइनल में एलवी रेवंत विजेता रहे थे।