स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच ईव्हीएम मशीनें

जशपुरनगर 
विधानसभा आम निर्वाचन-2018 के द्वितीय चरण का मतदान जिले में 20 नवम्बर 2018 को संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि सभी ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीनों को डोड़काचैरा मॉडल स्कूल में स्थित स्ट्रॉंग रूम में प्रत्याषियों की उपस्थिति में सीलबंद किया गया। डॉ. शुक्ला कहा कि स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा हेतु कड़ी एवं चाक चैबंद व्यवस्था की गई है। ईसीआई के निर्देषानुसार स्ट्रॉग रूम के लिए मॉनिटरिंग रूम की स्थापना की गई है। जिसमें सीसीटीवी कैमरा के द्वारा 24x7 रिकार्डिंग की जा रही है। साथ ही सभी प्रवेष द्वारों पर सीसीटीवी कैमरा लगया गया है। इसके अलावा स्ट्रॉंग रूम को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और खिड़कियों को भी स्थायी रूप से ईट और सीमेंट द्वारा बंद कर दिया गया है।  

पुलिस अधीक्षक श्री प्रषांत सिंह ठाकुर ने बताया कि स्ट्रांग रूम में रखे ईव्हीएम एवं वीवीपैट मषीनों की सुरक्षा हेतु कड़े बंदोबस्त किए गए है। स्ट्रॉंग रूम के भवन की सुरक्षा हेतु सीआरपीएफ की एक कम्पनी तैनात है वहीं भवन के बाहरी प्रांगण की सुरक्षा हेतु सीएएफ का एक दल तैनात है। इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा भवन के आस पास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।