दिग्विजय खेमा भी कमलनाथ को बनाना चाहता है सीएम! सिंधिया के लिए सीट छोड़ने को तैयार हैं विधायक
भोपाल
मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर को चुनाव का परिणाम आएगा, इससे पहले ही अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही कांग्रेस खेमे में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई। गुरुवार को भोपाल के मानस भवन में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई थी। इस बीच कांग्रेस के ही अलग-अलग खेमे के तीन गुटों से आए बयान ने राजनीति गर्मा दी है। कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने की मांग उठने लगी है। कोलारस से कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी महेन्द्र सिंह यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो उनके लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं।
सिंधिया खेमे के कोलारस विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करके सभी को चौंका दिया। इनके अलावा अटेर से विधायक हेमंत कटारे ने भी बयान दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सिंधिया को ही मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष थे। शुरू से ही सिंधिया को सीएम बनाने की मांग उठ रही है वहीं, कांग्रेस का एक खेमा कमलनाथ को सीएम बनाने की मांग कर रहा है।
कमलनाथ ने कहा इंतजार करिए: वहीं, एमपी में कांग्रेस का सीएम कौन होगा इसके जवाब में कमलनाथ ने मुस्करा कर कहा वक़्त आने पर नाम तय करेंगे। हालांकि कमलनाथ ने खुद मुख्यमंत्री बनने की संभावना से इंकार नहीं किया था। उन्होंने कहा कुछ दिन और इंतज़ार कर लीजिए फैसला कर लीजिए की सीएम कौन बनेगा। मीटिंग में सिंधिया की फोटो नहीं होने पर कमलनाथ ने कहा, अति उत्साह में ऐसा हुआ है गुटबाजी वाली कोई बात नहीं है।
दिग्विजय सिंह खेमा ने भी किया कमलनाथ का समर्थन: इधर,कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह खेमे के माने जाने वाले विधायक औऱ पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने भी कमलनाथ के नाम का समर्थन किया है। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि प्रदेश का मुखिया किसे बनना चाहिए तो गोविंद सिंह ने कहा, प्रदेश का मुखिया बनने के लिए कमलनाथ योग्य नेता हैं। वहीं, विधायक निशंक जैन का बयान आ गया। उन्होंने मीडिया को बताया कि कांग्रेस की सरकार आई तो कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे। जैन ने यह भी कहा कि हर पार्टी फोरम पर अपनी बात रखेंगे। 25 विधायक और कई उम्मीदवार कमलनाथ को सीएम बनाने के पक्ष में हैं। गोविंद सिंह द्वारा कमलनाथ के नाम का समर्थन करने से यह माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं दिग्विजय सिंह खेमा भी कमलनाथ के सीएम बनने का समर्थन कर रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर दिग्विजय सिंह खेमा कमलनाथ का समर्थन करता है तो सिंधिया खेमा कमजोर पड़ सकता है।