कलेक्टर ने बारूका में लगाई चौपाल

गरियाबंद 
कलेक्टर श्याम धावडे़ एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी विनीत नंदनवार ने मंगलवार की शाम ग्राम बारूका में चौपाल लगाकर लोगो की समस्या सुनी । उन्होंने ग्राम में चलाई जा रही योजनाओं के संबंध उपस्थित लोगो से जानकारी प्राप्त की। ग्राम के मानाबाई एवं जामबाई ने पेंशन के संबंध मे आवेदन दिया । कलेक्टर श्री धावडे़ ने मौके पर मौजूद जनपद के सीईओ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैै। गांव के सांस्कृतिक विशेषताओं के बारे में युवकों ने बताया कि गांव में प्रारंभ से अच्छे कलाकार मौजूद है। वही शिक्षा के क्षेत्र में भी बातचीत की गई । बुर्जुगों ने बताया की गांव में मुलभूत सूविधा मौजूद है लेकिन पेयजल के लिए अतिरिक्त पाईप लाईन की आवश्यकता है।
पंटोरा में आदिवासी कन्याछात्रावास के बालिकाओं से बात की
कलेक्टर ने मंगलवार देर शाम पंटोरा स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कमरा,कक्षा, भंडारगृह एवं विद्युत व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये। अधिक्षक को कमरो मे विद्युत पर्याप्त व्यवस्था तथा मीनु के अनुसार निर्धारित समय पर गरम भोजन कराने के भी निर्देश दिये। तत्पश्चात बालिकाओं से आत्मीय बातचीत करते हुए सामान्य दिनचर्या , सामान्य ज्ञान, पढाई एवं खान पान की जानकारी लिए। कलेक्टर ने कक्षा तीसरी की छात्रा कु. राधा से बारह का पहाड़ा सुनाने को कहा जिस पर राधा ने बिना झिझक के बारह का पहाड़ा सुनाई । कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने राधा को बधाई देते हुए आगे भी लगन और महेनत से नियमित पढाई  करने की समझाईश दी। वही कक्षा चौथी की छात्रा कुसुम  को भारत के प्रधानमंत्री  का नाम पुछा । कुसुम ने तपाक से जवाब देते हुए श्री नरेन्द्र मोदी का नाम बताया । स्थानीय पंटोरा में किन दो नदीयों का संगम है पुछने पर सभी बच्चों ने एक स्वर में बताया कि पैरी और सोंढुर नदी का संगम है। कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चों को शाबासी दी।