कल्पना श्रीवास्तव को भोपाल का नया कमिश्नर बनाया

भोपाल.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर से 31 सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कमलनाथ की सरकार बनने के बाद प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त पीसी मीणा को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) का अध्यक्ष बनाया है। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) में उपाध्यक्ष रजनीश वैश का तबादला आदिवासी अनुसंधान संस्थान में कर दिया गया। रजनीश वैश भाजपा सरकार में 2008 से इस पद पर थे। वहीं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव व 1985 बैच के अधिकारी इकबाल सिंह बैंस को राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कवींद्र कियावत को हटाकर कल्पना श्रीवास्तव को भोपाल का नया कमिश्नर बनाया गया है। कवींद्र कियावत को संचालक प्रशासन अकादमी बनाकर भेज दिया गया है। उज्जैन में क्षिप्रा नदी में गंदगी के मामले में एमबी ओझा को हटाया गया था। जबलपुर कमिश्नर आशुतोष अवस्थी को भी हटाया गया है। अवस्थी को श्रम आयुक्त इंदौर बनाया गया है। राजेश बहुगुणा जबलपुर के नए कमिश्नर होंगे। वहीं, रीवा कमिश्नर भी बदल दिए गए हैं अब अशोक भार्गव रीवा के नए कमिश्नर होंगे। इस फेरबदल को मुख्य सचिव एसआर मोहंती की नई टीम से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस फेरबदल के पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से भी चर्चा की थी। प्रमुख सचिव अजीत केसरी की सहकारिता विभाग में वापसी हुई है। वर्तमान प्रमुख सचिव सहकारिता केसी गुप्ता को लघु उद्योग निगम में एमडी बनाकर भेजा गया है।