कांग्रेस ने BJP पर लगाया जिताऊ उम्मीदवारों की खरीदी का आरोप, मिला ये जवाब
रायपुर
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भरोसा है कि साल 2018 की जंग वो जीत चुकी है, मतपेटियों में जो वोट हैं वो उनके लिए जनता का आर्शीवाद है. इसी जीत से आश्वस्त कांग्रेस ने बीजेपी पर संगीन आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी अब उनके संभावित जीतने वाले उम्मीदवारों को अभी से 10 से 12 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है. खासतौर पर कांग्रेस की नजर आर्थिक रूप से कमजोर प्रत्याशियों पर है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोंपो को मुंगेरी लाल के सपने बताया है.
प्रदेश भर की स्ट्रांग रूम में मौजूद मतपेटियां भले ही मत का जनादेश 11 दिसंबर को खोले, लेकिन पार्टियों ने अपनी अपनी जीत के दावे करने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस अभी से यह दावा कर रही है कि 2018 का सिंहासन उनका हो गया है. अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है. बढ़कर कांग्रेस ने बीजेपी पर संगीन आरोप लगाया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के संभावित जीतने वाले विधायकों की खरीदी के लिए ऑफर देना भी शुरू कर दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता रमेश वर्ल्याणी का आरोप है कि बीजेपी की नजर खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर विधायकों पर है. हालांकि कांग्रेस का यह भी दावा है कि वह बीजेपी के इस पैतरे से निपटने के लिए के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने इसे कांग्रेस की मुंगेरी लाल के हसीन सपने बताया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक हंसते हुए कहते हैं कि अभी 11 दिसंबर को इंतजार तो करना चाहिए.
रिजल्ट चाहे जो भी हो लेकिन कांग्रेस ने यह आरोप लगाकर एक नई बहस तो छोड़ दी है. देखना यह होगा कि कांग्रेस के आरोपों में वाकई कोई सच्चाई है या यह काऊंटिग के पहले बीजेपी के साथ अपने ही प्रत्याशियों पर दबाव बनाने की रणनीति. ऐसे में देखना यह भी होगा कि यदि कांग्रेस के पास कोई सबूत है तो यह उसे कब सामने लाती है. वहीं इस आरोप पर बीजेपी के पैतरे पर भी अब सबकी नजर है.