कांग्रेस प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी, एक उम्मीदवार बदला
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी मशक्कत और बैठकों के बाद कांग्रेस ने अपनी पांचवीं सूची गुरुवार को जारी कर दी. इसमें 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. इससे पहले जारी की गई चार सूची में 12, 6, 37 और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा चुका है. रायपुर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक बैठकों के मैराथन के बाद कांग्रेस की पांचवीं सूची फाइनल हुई.
कांग्रेस ने दुर्ग ग्रामीण सीट पर टिकट बदलकर ताम्रध्वज साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां से प्रतिमा चंद्राकर को पहले टिकट दी गई थी.
बिलासपुर से कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल के सामने कांग्रेस ने शैलेश पाण्डेय को मैदान में उतारा गया है. वहीं रायपुर दक्षिण सीट पर वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग को टिकट न देकर कांग्रेस ने कन्हैया अग्रवाल को अपना उम्मीदवार तय किया है.
सीटें, जिनपर कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार
- बसना- देवेंद्र बहादुर सिंह
- प्रेमनगर- खेलसाय सिंह
- जैजेपुर- अनिल कुमार चंद्र
- रायपुर उत्तर- कुलदीप जुनेजा
- कोटा- विभोर सिंह
- संजारी-बालोद- संगीता सिन्हा
- वैशाली नगर- बदरूदीन कुरैशी
- गुंडरदेही- कुवर सिंह निशाद
- बिल्हा- राजेंद्र शुक्ला
- बिलासपुर- शैलेश पाण्डेय
- धरसींवा- अनिता शर्मा
- रायपुर दक्षिण- कन्हैया अग्रवाल
- लैलूंगा- च्रकधर सिदार
- नवागढ़- गुरुदलाय बंजारे
- कुरूद- लक्ष्मीकांता साहू
- धमतरी- गुरुमुख सिंह होरा
- बेमेतरा- आशीष छाबड़ा
- रायगढ़- प्रकाश नायक
- पंडरिया - ममता चंद्राकर