कांग्रेस ने CEC से की विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत, कहा - अफसरों ने दिया BJP का साथ

कांग्रेस ने CEC से की विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत, कहा - अफसरों ने दिया BJP का साथ

रायपुर
 कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी और प्रशासनिक अफसरों व विपक्षी पार्टी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में उल्लंघन किए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है। कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त से अलग-अलग मुद्दों को लेकर शिकायत की है।

चुनाव आयुक्त को दिए शिकायत पत्र में कांग्रेस ने बताया कि 12 नवंबर को प्रथम चरण के तहत नारायणपुर में हुए मतदान के दौरान गड़बड़ी हुई है। दरअसल, वोटिंग के बाद मतदान केन्द्र अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी विरोधाभाषी है। दोनों अफसरों द्वारा दी जानकारी में 999 वोटों का अंतर है।

कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त से राज्य सरकार के अफसरों पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कोण्डागांव, बस्तर और नारायणपुर जिले के कलेक्टर पर चुनाव के दौरान राज्य सरकार के कद्दावर मंत्री केदार कश्यप के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाया है।

इसके अलावा कांग्रेस ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं चार उम्मीदवारों के बिना अनुमति के सभा करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्ट्रांग रुम में रखे गए ईवीएम की सुरक्षा के लिए पूरे इलाके में जैमर लगाने की भी मांग की है।

कांग्रेस ने एक और आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक अफसरों द्वारा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर जबरन पोस्टल बैलट में सत्तारुढ़ पार्टी के पक्ष वोट डालने के लिए दबाव डाला जा रहा है, जोकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में उल्लंघन व अपराध माना गया है।