रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रास्ता खुला, संघ को मिला स्टेडियम

रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रास्ता खुला, संघ को मिला स्टेडियम

 रायपुर
प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इंटरनेशनल वन-डे मुकाबले, आइपीएल, टेस्ट सीरीज देखने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने राज्य सरकार से 30 साल तक चलाने की कमान अपने हाथों ले ली है। इसकी प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है।

देश के दूसरे सबसे बड़ा 65 हजार दर्शक क्षमता वाला शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर परसदा में है। स्टेट क्रिकेट संघ के हाथों कमान आते ही बीसीसीआइ की नजर स्टेडियम पर होगी। 2019 में यहां इंटरनेशनल मैच देखने को मिलेंगे। अब तक सरकार के जिम्मे होने की वजह से बीसीसीआइ रुचि नहीं दिखा रखा था। आइपीएल में दिल्ली का होम ग्राउंड होने के बाद भी एक बार मैच हुआ, लेकिन पिछले सीजन में एक भी मैच नहीं हो सका।

खिलाड़ियों को सबसे बड़ा फायदा, 25 प्रैक्टिस पिच :

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ सबसे पहले यहां 25 प्रैक्टिस पिच तैयार करेगा। इसका सीधा फायदा खिलाड़ियों को होगा। अभी स्टेडियम में मुख्य दो पिच के अलावा प्रैक्टिस पिच न होने से प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिच पर प्रैक्ट्सि करने का मौका नहीं मिल पाता है। वे सीधे ग्राउंड में मैच में खेलते हैं। इसका खामिया उन्हें मैच हार कर उठाना पड़ता था। लेकिन अब प्रैक्टिस पिच उस स्तर की बनने से खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।

2008 में बना था स्टेडियम :

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ। इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार था कि वे क्रिकेट के बड़े स्टार, जिन्हें टीवी में मैच खेलते देखते हैं उन्हें स्टेडियम में बैठकर देखेंगे। लेकिन स्टेडियम सरकार के हाथों में होने की वजह से बीसीसीआइ अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं करवा रहा था। बीसीसीआइ उन्हीं स्टेडियमों में मैच करवाता है, जहां का स्टेडियम क्रिकेट स्टेट संघ के हाथों में होता है। अब सीएससीए ने कमान संभाल ली है तो बीसीसीआइ स्टेडियम में मैच कराने के साथ उसका पूरा मेंटेनेंस भी करेगा।

13 लाख रुपये साल का मेंटेनेंस खर्च :

स्टेडियम में भले ही बड़े स्तर के मैच नहीं हो रहे थे, लेकिन खेल एवं युवा कल्याण विभाग को साल में लगभग 13 लाख रुपये मेंटेनेंस में खर्च करने पड़ते थे। इसमें ग्राउंड की घास, कुर्सी, पानी व्यवस्था, बिजली बिल समेत कई अन्य खर्च शामिल हैं। अब सारी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ उठाएगा।

आइपीएल में दिल्ली का होम ग्राउंड :

आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का होम ग्राउंड यहां का स्टेडियम था। लेकिन 2018 में दिल्ली के ऑनर सहित मैनेजमेंट टीम ने एक भी मैच यहां करवाने से इन्कार कर दिया। इसकी वजह से वर्ष भर सूखा रहा। इससे पहले 2016-17 में जब आइपीएल का मैच खेला गया था तब काफी दिक्कतें उठानी पड़ी थीं। सुरक्षा में लगे पुलिस बल को भी समय पर पेमेंट न मिलने की बात भी सामने आई थी।

जल्द होंगे इंटरनेशनल मैच

सरकार से 30 साल के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने लीज लीट पर स्टेडियम को ले लिया है। 2019 में खेल प्रेमियों को इंटरनेशनल मैच देखने को मिलेंगे। लीज में लेने का सबसे बड़ा फायदा यहां के खिलाड़ियों को होगा। 25 प्रैक्टिस पिच तैयार की जाएंगी। अभी नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीसीसीआइ की नजर अब देश के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम की ओर होगी। - राजेश दवे, मीडिया प्रभारी, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ