कांग्रेस ने फिर खटखटाया निर्वाचन आयोग का दरवाजा

कांग्रेस ने फिर खटखटाया निर्वाचन आयोग का दरवाजा

रायपुर
छत्तीसगढ़ में मतदान सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस कभी ईवीएम में छेड़छाड़ तो कभी उसकी सुरक्षा को लेकर डरी हुई है। यही वजह है कि कांग्रेस नेता बार-बार निर्चाचन आयोग का दरवाजा खटखटा रहे हैं।

सोमवार को आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सीतापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार अमरजीत भगत एक बार फिर राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे। अमरजीत भगत ने बूथवार महिला एवं पुरुष मतदाताओं की जानकारी नहीं देने को लेकर रिटर्निंग अफसर की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की।


कांग्रेस नेता भगत ने अपनी शिकायत में कहा कि रिटर्निंग अफसर से बूथवार मतदान की जानकारी मांगी गई जो अब तक उम्मीदवारों को उपलब्ध नहीं कराया गया। रिटर्निंग अफसर ने जवाब दिया कि निर्वाचन आयोग के आदेश के बगैर ये जानकारी नहीं दे सकते।

उन्होंने कहा कि इससे पहले 2003, 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में इस प्रकार की जानकारी दी गई थी, लेकिन इस बार मतदाताओं के आंकड़े देने में जानबूझकर आनाकानी की जा रही है। इससे निश्चित रूप से आंकड़ों में हेराफेरी की आशंका बनी हुई है। बूथवार महिला एवं पुरुष मतदाताओं की जानकारी देने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले अमरजीत भगत ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से चुनाव ड्यूटी में तैनात शासकीय कर्मचारियों को मतदान करने से रोके जाने की शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में कहा था कि चुनाव ड्यूटी में तैनात शासकीय कर्मचारियों को डाक मतपत्र नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।