चुनाव आयोग की टीम ने होटल में दी दबिश, नोटों के बंडल के साथ पकड़ाए भाजपा नेता
बालोद
निर्वाचन आयोग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक होटल से भाजपा नेता को नगदी के साथ धर दबोचा है। आशंका जताई जा रही है ये पैसे मतदाताओं के प्रलोभन देने के उपयोग में लाया जाता, लेकिन उससे पहले आयोग की टीम ने छापेमारी कर नगदी जब्त कर लिया है। बहरहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात आयोग की टीम को सूचना मिली थी कि भाजपा नेता सुरेंद्र पाटनी होटल में रुके हुए हैं। वहीं, मतदाताओं के खरीद फरोख्त की योजना बनाए जाने की भी खबर मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमार कर 75 हजार नगदी जब्त किया है।