बस्तर को छोड़ सभी जिलों के तापमान में आएगी गिरावट: मौसम विभाग

बस्तर को छोड़ सभी जिलों के तापमान में आएगी गिरावट: मौसम विभाग

बस्तर 
छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार बदल रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अभी तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है. वहीं सरगुजा संभाग में ठंड रिकॉर्ड तोड़ रहा है. औसत से 1 डिग्री कम तापमान दर्ज किया गया है. रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा में ठंड अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन बस्तर के तापमान में और इजाफा होगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक ठंड अम्बिकापुर में दर्ज किया गया है. यहां का तापमान 8.2 डिग्री तक जा पहुंचा है. वहीं पेड्रारोड में 10.2 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश का सबसे अधिक तापमान रायपुर में 16.8 और जगदलपुर में 15.4 डिग्री जो सामान्य से एक-एक डिग्री अधिक है.

छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम के बारे में पूछे जाने पर बी. के. चिंदालोरे ने कहा कि ऊपरी हवा में थोड़ी बदली छाई हुई है. उन्होंने कहा कि इसका कारण ऊपरी हवा में नमी है. इसी कारण प्रदेश के ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट आई है. हालांकि जगदलपुर का तापमान कल से आज तक में 1 डिग्री तक बढ़ गया है. वहीं बाकी सभी जिलों में 1 डिग्री तापमान कम हुए हैं.

उन्होंने कहा कि अगर ठंड की बात करें तो आने वाले दिनों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा आदि जिलों में तापमान गिरेंगे, लेकिन बस्तर संभाग का तापमान बढ़ेगा.