कांग्रेस ने फिर टाली प्रत्याशियों की सूची, आज हो सकता है ऐलान

कांग्रेस ने फिर टाली प्रत्याशियों की सूची, आज हो सकता है ऐलान

भोपाल 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने का समय फिर बढ़ा दिया है. दिल्ली में हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवारअ देर रात बयान दिया कि आज सूची नहीं जारी होगी. अब सूची शनिवार यानि आज जारी हो सकती है.

टिकटों पर मंथन के लिए दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें टिकटों के लिए अंतिम दौर का मंथन हुआ. इस मंथन में कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस कोर कमेटी की भी बैठक हुई.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 177 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया . मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पुरानी सीट बुधनी से ही चुनाव लड़ेंगे जबकि यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी से उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी की पहली लिस्ट की खास बात यह भी रही कि बीजेपी ने दो मंत्रियों माया सिंह औऱ हर्ष सिंह के टिकट कटे वहीं तीसरे मंत्री गौरीशंकर शेजवार का टिकट कटा जरूर लेकिन उन्होंने अपने बेटे मुदित शेजवार को टिकट दिलवा दिया. वहीं बीजेपी के दो सांसद विधानसभा चुनाव मैदान में उतारे गए हैं. जिनमें खजुराहो से सांसद नागेन्द्र सिंह को नागौद से उतारा गया और आगर से सांसद मनोहर उंटवाल को टिकट दिया गया है.