सरकार बनते ही कांग्रेस में हुए दो फाड़! कई नेताओं ने दिए इस्तीफे- संकट में आई पार्टी

सरकार बनते ही कांग्रेस में हुए दो फाड़! कई नेताओं ने दिए इस्तीफे- संकट में आई पार्टी

भोपाल

मध्यप्रदेश में 2018 में बनी कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को अभी विभाग तक नहीं बंट पाएं हैं। कि इससे पहले ही सरकार में दो फाड़ होने की स्थिति आ गई है। ऐसे में सरकार को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गईं हैं।

सामने आ रही सूचना के अनुसार मंत्रिमंडल में शामिल ना किए जाने से कांग्रेस विधायकों ने बगावत शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर ये भी सूचना आ रही है कि सपा, बसपा सहित निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से अपने हाथ पीछे खींच लेने का निर्णय ले लिया हैं।

सूत्रों के अनुसार यदि कल तक इन निर्दलीय विधायकों को सरकार में शामिल नहीं किया जाता है, तो वे सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे।


: सुमावली विधानसभा से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन शर्मा ने दिया इस्तीफा।

ये लोग मुरैना श्योपुर से 8 में से 7 सीट जीतने के बाद भी कांग्रेस से किसी को भी मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज बताए जाते हैं। साथ ही इनकी ओर से मुरैना जिले की उपेक्षा का आरोप भी सरकार पर लगाया गया है।

वहीं चर्चा है कि मदन शर्मा के इस्तीफे के बाद मुरैना से और भी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ सकते हैं।

भाजपा लगातार दे रही है संकेत...
वहीं दूसरी ओर भाजपा चुनाव होने के बाद से ही लगातार जल्द ही सरकार में वापसी के संकेत दे रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार भाजपा की ओर से जल्द ही मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाए जाने की बातों के बीच आज मंगलवार को भोपाल में एक ओर नई बात देखने को मिली।

जिसके चलते क्षेत्र का राजनैतिक माहौल गरमा गया है। वहीं कई लोग ऐसे में कांग्रेस सरकार के बनते ही गिरने की बात भी करते देखे जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग इसे भाजपा की नई रणनीति के तौर पर भी देख रहे हैं।

बैठक शुरू...
वहीं सामने आ रही सूचना के अनुसार कांग्रेस में दो फाड़ की ये स्थिति सामने आते ही पार्टी के आला नेता सकते में आ गए हैं। जिसके बाद अनन फनन में नेताओं की बैठक शुरू होने जा रही है।