शिवराज सिंह चौहान कल करेंगे बुधनी में नामांकन दाखिल
भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बुधनी में मां नर्मदा और सलकनपुर देवी का पूजनकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बताया गया कि वे कल सुबह भोपाल से रवाना होकर अपने गांव जैत पहुचेंगे। वहां मां नर्मदा का पूजन अर्चन करने के पश्चात सलकनपुर पहुंचकर देवी मां के दर्शन करेंगे। तत्पश्चात बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे दोपहर दो बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कल अलीराजपुर और जोबट पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल कराएंगे। वहीं केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान कल दतिया पहुंचकर डॉ. नरोत्तम मिश्रा का नामांकन पत्र दाखिल करायेंगे।