कांग्रेस नेता का ऐलान, 'BJP नेता की जीभ काटने वाले को 5 लाख का इनाम'

नई दिल्ली         
मुंबई के घाटकोपर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक रामकदम के द्वारा दिए गए बयान पर राजनीति तेज हो रही है. अब महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोध साओजी ने ऐलान किया कि जो भी राम कदम की जीभ काटकर लाएगा, उसे 5 लाख रुपए का इनाम दूंगा.

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाना में आयोजित एक कार्यक्रम के वीडियो में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सुबोध साओजी कथित रूप से यह कहते देखे जा सकते हैं कि कदम का बयान विधायक की गरिमा के अनुरूप नहीं है. उन्होंने कथित तौर पर कहा, ‘‘... और इसलिए मैं उनकी जीभ काटकर लाने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान करता हूं.’’

क्या था राम कदम का बयान...?

दरअसल, मुंबई के घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम ने अपने विवादित बयान जिसमें उन्होंने युवाओं से कहा था कि अगर आपको लड़की पसंद है और और आपके मां बाप को भी लड़की पसंद है तो लड़की को भगाने में मैं आपकी मदद करूंगा. हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.