ऐमजॉन ने दिया फ्लिपकार्ट के 60 फीसदी शेयर खरीदने का प्रस्ताव

नई दिल्ली 
ऐमजॉन डॉट कॉम ने भारत के ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट के 60 प्रतिशत शेयर खरीदने का औपचारिक प्रस्ताव दिया है। यह जानकारी एक टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

टीवी चैनल ने यह जानकारी भी दी है कि ऐमजॉन ने फ्लिपकार्ट को 200 करोड़ रुपये की ब्रेकअप फी देने का भी प्रस्ताव दिया है। साथ ही शेयर की नीलामी में यह वॉलमार्ट की तरह बोली लगाने वाला है। 

अप्रैल में रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वालमॉर्ट जून के आखिरी तक फ्लिपकार्ट के बड़े शेयर खरीदने की तैयारी कर रहा है। हालांकि किसी तरह की टिप्पणी के लिए ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और वालमॉर्ट के प्रतिनिधि उपलब्ध नहीं थे। 

बता दें कि अप्रैल में खबरें आई थीं कि फ्लिपकार्ट को ऐमजॉन और वालमॉर्ट दोनों खरीदना चाहते थे। दोनों अमेरिकी कंपनियां भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में हैं। 

संभावनाएं हैं कि ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट में डील होने के बाद भारत में ऐमजॉन का वर्चस्व कायम हो जाएगा। गौरतलब है कि ऐमजॉन के पूर्व कर्मचारी सचिन और बिन्नी बंसल ने ही 2007 में फ्लिपकार्ट की शुरुआत की थी।