कांग्रेस में होगी नए चेहरों की एंट्री, मिलेगी इस आंदोलन की जिम्मेदारी

कांग्रेस में होगी नए चेहरों की एंट्री, मिलेगी इस आंदोलन की जिम्मेदारी

भोपाल
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अब सहकारिता आंदोसन के लिए पार्टी में नए चेहरोंं को जोड़ने जा रही है। जिससे प्रदेश में सहकारिता आंदोलन फिर से जोर पकड़ सके। आने वाले दिनों में प्रदेश में सहकारिता चुनाव भी होने वाले हैं। इसलिए कांग्रेस पहले से ही पूरी तरह कमर कसना चाहती है। 

सहकारिता आंदोल को मज़बूत करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ काफी गंभी हैं। उन्होंने कांग्रेस के सहकारिता से जुड़े नेताओं से इस बारे में चर्चा भी की है। इस संबंंध में उन्होंने नेताओं के साथ बैठक भी की। इसमें सहकारिता से जुड़े नेताओं में वरिष्ठ नेता भगवान सिंह, अरुण यादव, विधायक रवि जोशी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इन नेताओं का कहना था कि भाजपा के पिछले पंद्रह साल के शासनकाल में प्रदेश की सहकारी समितियों की हालत खराब हो गई है, उन पर भाजपा नेताओं का कब्जा है। इन समितियों को दोबारा पुनर्जीवित करने की जरूरत है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए नए लोगों को इससे जोड़ा जाए। उन्होंने सहकारिता क्षेत्र के लोगों के नाम मांगे है, जिनकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।