कारोबारी निकला बच्चों का सौदागर, डेढ़ लाख में बेच रहा था बच्चा

कारोबारी निकला बच्चों का सौदागर, डेढ़ लाख में बेच रहा था बच्चा

अलीराजपुर 
अलीराजपुर जिले में  मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.ये गिरोह बच्चों की तस्करी कर रहा था. इसका सरगना शहर का बड़ा कारोबारी शैलेंद्र उर्फ शैलू राठौर निकला, जो बच्चों की खरीद-फरोख्त करा रहा था. पुलिस ने  शैलू राठौर और उसके साथियों को धारा 370 ,363 तथा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 81 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

चाइल्ड ट्रैफिकिंग के लिए काम करने वाले प्रशांत दुबे ने इस गिरोह की ख़बर पुलिस को दी. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और योजना के मुताबिक नकली दंपति बनकर आरोपियों के पास बच्चों की ख़रीद-फरोख़्त के लिए गए. गिरोह ने 1 लाख 40 हजार रुपए में एक बच्चे का सौदा तय किया.  इस बच्चे की उम्र 1 से डेढ़ साल की थी. दंपति ने आरोपियों को एडवांस में 10 हजार रूपए दिए और तय प्लान के मुताबिक आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. अब ये पुलिस जांच में पता चलेगा की गिरोह अब तक कितने बच्चों की ख़रीद-फरोख़्त कर चुका है.

पुलिस अब इस गिरोह से पूछताछ कर रही है. उसके पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है कि वो अब तक कितने बच्चों को और कहां-कहां बेच चुकी है.