किसान गोली कांड के बाद आज पहली बार मंदसौर में रैली करेंगे पीएम मोदी
मंदसौर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के मंदसौर और छतरपुर में दो रैली करेंगे. मंदसौर किसान आंदोलन की वजह से खबरों में रहा है. किसान आंदोलन के बाद ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदसौर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के साथ-साथ किसानों की नाराज़गी भी दूर करने की कोशिश करेंगे. फिलहाल, सियासी विश्लेषकों का कहना है कि चुनावी मौसम में पीएम मंदसौर जाकर ये बताना चाहते हैं कि उनकी पार्टी और वो किसान विरोधी नहीं हैं. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज अशोक नगर में रोड शो करेंगे. शाह आज तीन अलग-अलग जगहों पर चुनावी रैली भी करेंगे.
इसी बीच कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में 200% कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि कांग्रेस एकजुट है. जनता ने बीजेपी की रवानगी का मन बना लिया है. मध्य प्रदेश के चुनावी महासमर में प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी आज मंदसौर और छतरपुर में बीजेपी के पक्ष में सभाएं करने आ रहे हैं. किसान आंदोलन के बाद ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदसौर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के साथ-साथ किसानों की नाराज़गी भी दूर करने की कोशिश करेंगे.