कुंभ से पहले प्रयागराज में आज 71 देशों के राजनयिकों का संगम

कुंभ से पहले प्रयागराज में आज 71 देशों के राजनयिकों का संगम

   प्रयागराज          
कुंभ मेले की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए 71 देशों के राजनयिक शनिवार को प्रयागराज पहुंच रहे हैं. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह की अगुवाई में राजनयिकों की यह टीम सुबह नौ बजे विशेष विमान से बम्हौरली एयरपोर्ट पहुंचेगी. यहां से सभी संगम जाएंगे और गंगा पूजन के साथ कुम्भ की तैयारियों का जायजा लेंगे. राजनयिकों की अगवानी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम ही प्रयागराज पहुंच चुके हैं. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज जाएंगे.

सभी राष्ट्रों के ध्वज का ध्वजारोहण
गंगा पूजन के बाद राजनयिक अरैल घाट जाएंगे. यहां सभी राष्ट्रों के ध्वज का ध्वजारोहण होगा. साथ ही कुम्भ से जुड़ी प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. इसके बाद सभी दोपहर तीन बजे बम्हरौली एयरपोर्ट से दिल्ली लौटेंगे. प्रयागराज में करीब छह घंटे तक राजनयिक रहेंगे.

इन देशों के राजनयिक आ रहे
अंगोला, अर्जेंटीना, आस्ट्रिया, अजरबैजान, बोलिविया, बुर्किना फासो, बुरुंडी, कनाडा, कंबोडिया, कोस्टारिका, क्रोएशिया, क्यूबा, जिबौती, डोमिनीसन रिपब्लिक, ईजिप्ट, ईआइ सल्वाडोर, ईक्यैट्यूरियल जीनिया, ईरीट्रिया, ईथोपिया, गेबान, गैंबिया, जार्जिया, ग्रीक, ज्यूनिया, कोरिया, किर्गिस्तान, इंडोनेशिया, इराक, लिसोथो, लीबिया, लीथ्यूनिया, लग्जमबर्ग, मेडागस्कर, मालावी, मलेशिया, माली, माल्टा, मारीशस, मैक्सिको, मोरक्को, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, नार्वे, पेलेस्टाइन, पैराग्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, सेनेगल, सर्बिया, स्लोवेक रिपब्लिक, साउथ अफ्रीका, सूडान, सोमालिया, सूरीनाम, तंजानिया, त्रिनिदाद, ट्यूनिसिया, यूक्रेन, वेनेजुएला, उज्बेकिस्तान, वियतनाम, जांबिया, जिंबांबवे.

16 दिसंबर को पीएम मोदी जाएंगे प्रयागराज
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज की धरती पर 16 दिसंबर को आगमन होगा और वह लगभग 3500 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि स्थाई प्रकृति के कार्य 15 दिसंबर तक लगभग पूरे हो जाएंगे. वहीं अस्थाई प्रकृति के कार्य 30 दिसंबर तक पूरे करने की समय सीमा विभिन्न विभागों को दी गई है. मुझे विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से प्रयागराज के कुंभ को दिव्य और भव्य कुंभ के रूप में प्रस्तुत करने में हम सफल होंगे.