कुपवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए यूपी के दो लाल, योगी ने किया आर्थिक सहायता देने का ऐलान

कुपवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए यूपी के दो लाल, योगी ने किया आर्थिक सहायता देने का ऐलान

 
लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान विनोद कुमार तथा श्याम नारायण यादव के परिवार को 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

इस संबंध में सीएम योगी ने ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है, 'कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में सीआरपीएफ के शहीद जवान गाजियाबाद के विनोद कुमार तथा गाजीपुर के श्याम नारायण यादव ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।' 'हम दोनों वीरों के इस सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं। प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा प्रदेश व पूरा देश भारत माता के वीर सपूतों के साथ खड़ा है।'

कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर समेत 4 जवान शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में यूपी के गाजियाबाद निवासी विनोद कुमार भी शामिल थे। वहीं इस दौरान श्याम नारायण यादव भी घायल हो गए थे। बीती रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।