चुनावी मैदान में योगी खिलाफ ताल ठोंकेगे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर

चुनावी मैदान में योगी खिलाफ ताल ठोंकेगे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर

लखनऊ, अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा का चुनाव रोमांचक होने वाला है, इसकी बानगी अभी से देखने को मिलने लगी है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ यूपी विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का ऐलान किया। अमिताभ ने ट्वीट कर कहा कि कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहां से भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा।

इससे पहले शुक्रवार को ट्वीट कर अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि ‘कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ जाइए  विचार बुरा नहीं है। वैसे मैं भी जानता हूं कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझमें नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरूर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरूर करवा दूंगा।

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं अमिताभ ठाकुर

बता दें कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। यूपी के सात जिलों में एसपी का पद संभाल चुके अमिताभ ठाकुर एक तेजतरर्रार और कड़क पुलिस अफसर के रूप में जाने जाते है। अमिताभ ठाकुर नेशनल आरटीआई फोरम के संस्थापक भी रहे हैं। उनकी पत्नी भी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

जिन दिनों फेसबुक पर ‘आई हेट गांधी’ नामक एक फेसबुक ग्रुप में महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी, उस वक्त अमिताभ दंपती ने फेसबुक के खिलाफ ही एफ़आईआर दर्ज करा दी थी। कुछ दिनों बाद फेसबुक से उस ग्रुप को प्रतिबंधित भी कर देना पड़ा था। ठाकुर दंपती के इस काम की उन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सराहना हुई थी। साल 2015 में अमिताभ ठाकुर ने उस वक्त सनसनी फैला दी थी जब पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पास एक ऑडियो टेप है, जो फोन पर रिकॉर्ड की गई है।