कुलपति के सामने दो प्रोफेसरों के बीच चले लात-घूंसे

कुलपति के सामने दो प्रोफेसरों के बीच चले लात-घूंसे

उज्जैन
 कॉलेज और यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बीच मारपीट और विवाद की खबरें तो आपने कई बार सुनी और देखी होंगी लेकिन उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में जो हुआ वो इससे थोड़ा अलग था। दरअसल यहां झगड़ने वाले स्टूडेंट्स नहीं बल्कि प्रोफेसर्स ही थे और वो भी कुलपति के सामने ही। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक प्रोफेसर के सिर से खून निकल आया तो दूसरे के कपड़े फट गए।

एमबीए विभाग के पूर्व प्रमुख कामरान सुल्तान विश्वविद्यालय से ही एलएलएम की पढ़ाई करना चाहते हैं। वहीं, वर्तमान एचओडी डॉ. डीडी बेदिया नहीं चाहते हैं कि प्रो. कामरान एलएलएम करें। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती है। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोगों को है। प्रो. कामरान के एलएलएम करने के मसले पर बेदिया कुलसचिव यूएन शुक्ल से भी कई बार आपत्ति जता चुके हैं। शुक्रवार शाम 6 बजे इसी विवाद में दोनों प्रोफेसर पहले कुलसचिव के कमरे में भिड़े। दोनों ने एक दूसरे के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। कुलसचिव के कमरे से बाहर आते ही दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसमें बेदिया के कपड़े फट गए जबकि कामरान का चेहरा लहुलूहान हो गया। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, स्टाफ और छात्रों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।