कृष्णा चली लंदन में दिख रहे करण की इन्होंने की एक्टर बनने में मदद

कृष्णा चली लंदन में दिख रहे करण की इन्होंने की एक्टर बनने में मदद

नई दिल्ली
अभिनेता करण वोहरा जो आजकल टीवी शो ‘कृष्णा चली लंदन’ में नजर आ रहे हैं, उनका कहना है कि डेली सोप एक स्कूल की तरह होता है, जहां वह अभिनय और अन्य चीजों के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं। 

करण ने आईएएनएस को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में बताया, ‘‘अभिनय में अचानक से आना हुआ। मैं दिल्ली में कंसट्रक्शन बिजनेस में था लेकिन, फिल्म उद्योग में मेरे कई दोस्त हैं।’’

करण ने बताया कि एक दिन उनके एक करीबी दोस्त ने निर्माता सौरभ तिवारी को उनका नाम सुझाया और फिर वह ऑडिशन देने के लिए गए और ‘जिंदगी की महक’ में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाने के लिए उनका चयन हो गया।

अभिनेता ने कहा, ‘‘मैंने सौरभ को बताया कि ‘मैं अभिनेता नहीं बन सकता। तुम्हें मेरी मदद करनी होगी।’ उसने मदद की और मैंने भी कड़ी मेहनत की। 

मैं डेली सोप को एक स्कूल की तरह मानता हूं। एक ही चीज हम रोज करते हैं और खुद को निखारते हैं। हमें सिर्फ अभिनय के बारे में ही नहीं बल्कि कैमरा, लाइटिंग और अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी मिलती है, तो आप पेशेवर बन जाते हैं।’’