केरल: रेप आरोपी बिशप को गिरफ्तार करने की मांग, धरने पर बैठीं नन

कोच्चि 
जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर रेप के आरोप के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज होती जा रही है। शनिवार को बिशप को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर ढेर सारी नन सड़क पर उतर आईं। जॉइंट क्रिश्चियन काउंसिल द्वारा बुलाए गए प्रदर्शन में ढेर सारी नन ने हाई कोर्ट जंक्शन बस स्टेशन पर प्रदर्शन किया। 


बता दें कि पहले से ही रेप का आरोप झेल रहे बिशप पर शुक्रवार को तीन और ननों ने उनपर यौन उत्पीड़न और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। बिशप पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और कई बार महिलाओं को जबरन गले लगा लिया। 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में जांच कर रही एसआईटी भागलपुर के बिशप कुरियन वालियाकांडातिल से भी पूछताछ की जाएगी। फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ शिकायत करने वाली महिलाओं ने शुक्रवार को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि सत्ताधारी लोगों से संपर्क के चलते बिशप को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। 

गौरतलब है कि इससे पहले रेप के आरोपों के चलते बिशप के खिलाफ एसआईटी जांच कर रही है। इसी महीने आरोप लगाने वाली महिला ने कहा था कि उन्हें बिशप से अपनी जान का खतरा है। सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी जल्द ही बिशप को नोटिस भेज सकती है, जिसमें उन्हें एसआईटी के सामने पेश होने को कहा जाएगा। फिलहाल फ्रैंको मुलक्कल जालंधर में हैं।