बच्चे को स्कूल भेजने से पहले करें ये उपाय, शिक्षा में मिलेगी सफलता
जुलाई शुरू होते ही बच्चों को स्कूल जाने की चिंता सताने लगती है। इस साल 1 जुलाई को रविवार होने के कारण सोमवार 2 जुलाई से स्कूल खुलेंगे। अगर आपका बच्चा भी कल से स्कूल जाने की तैयारी कर रहा है तो आपको शास्त्रों में दिए कुछ उपाय करने की आवश्यकता है जिससे आपके बच्चे को शिक्षा में सफलता मिले। शिक्षा प्रारंभ करने से पहले या जब आपका बच्चा नई कक्षा में प्रवेश कर रहा है तो उसके लिए ये उपाय करना बहुत ही लाभदायक रहते हैं। आप भी जरूर जानना चाहेंगे इन उपायों के बारे में आइए जानते हैं इनके बारे में.....
आज या शिक्षा प्रारम्भ करने से एक दिन पहले दिन के छठे प्रहर में अपने बच्चे को हनुमान मंदिर में ले जाकर उसे उत्तर की तरफ मुख करके बैठाएं और इस चौपाई का जाप कराएं। बच्चे को शिक्षा में सफलता मिलेगी।
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरों पवन कुमार।
बल बुद्धि विद्धा देहू मोहि हरहू कलेष विकार।।
माता सरस्वती की फोटो लेकर बच्चे को उसके सामने बिठाएं और पूजा कराएं। माता सरस्वती से प्रार्थना करें कि आपके बच्चे को शिक्षा में सफलता मिले और वह आगे बढे़।
बच्चे का पढ़ाई में मन लगे और उसका ध्यान एकाग्र हो इसके लिए इस मंत्र का जाप करें....
गुरगृहं गए पढ़न रघुराई। अलप काल बिद्या सब आई।
इसके अलावा इस मंत्र का जाप भी करें :-
ॐ शारदा माता ईश्वरी, मैं नित सुमरि तोय, हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोय