कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को मिली अंतरिम जमानत

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को मिली अंतरिम जमानत

इंदौर
 कॉमेडी शो के नाम पर हिंदू-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को 35 दिन बाद अंतरिम जमानत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने उसे अगली सुनवाई तक रिहा करने का आदेश देते हुए राज्य शासन से जवाब तलब किया है।

फारूकी को तुकोगंज थाना पुलिस ने एक जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि नववर्ष के मौके पर 56 दुकान स्थित मुनरो कैफे में बगैर किसी अनुमति के आयोजित कॉमेडी शो में उसने हिंदू देवी देवताओं और गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। शिकायतकर्ता एकलव्य गौड़ भी अपने साथियों के साथ इस कॉमेडी शो में मौजूद थे। लोगों ने कॉमेडियन को आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रोकने की कोशिश भी की लेकिन उसने न शो रोका न आपत्तिजनक टिप्पणी करना बंद किया।