कोरिच, सिलिच ने क्रोएशिया को डेविस कप खिताब के करीब पहुंचाया

लिली (फ्रांस)
मारिन सिलिच और बोर्ना कोरिच की जीत से क्रोएशिया ने शुक्रवार को यहां फाइनल में मौजूदा चैंपियन फ्रांस पर 2-0 की बढ़त बनाकर दूसरे डेविस कप खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। कोरिच ने जेरेमी चार्डी को 6-2, 7-5, 6-4 से हराकर क्रोएशिया को शानदार शुरुआत दिलायी। फ्रांसीसी कप्तान यानिक नोह ने बेनोइट पियरे और लुकास पोउली जैसे बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों पर चार्डी को तरजीह दी लेकिन उनका यह दांव नहीं चला। विश्व में सातवें नंबर के सिलिच ने इसके बाद दूसरे एकल मैच में चोटों से जूझ रहे जो विल्फे्रड सोंगा को 6-3, 7-5, 6-4 से शिकस्त दी।