कोरोना की चेन तोड़ने घर -घर हो रही है जांच

कोरोना की चेन तोड़ने घर -घर हो रही है जांच

घुनघुटी
पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम घुनघुटी उप स्वास्थ्य केंद्र के एन एम ,आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गांव गांव जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही अन्य बीमारियों का भी चेकअप किया जा रहा है।

पाली के बीएमओ डॉ. वीके जैन के दिशा निर्देशन में जियाउद्दीन खान बीपीएम एवं गंगोत्री सिंह एएनएम, माया यादव, एनएम तुलसी नायक आशा, पार्वती सिंह आशा, कुसुम सिंह, आशा, जूही कोल के मार्गदर्शन में उप स्वास्थ्य केंद्र घुनघुटी में जागरूकता अभियान चलाया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र घुनघुटी अंतर्गत आशा सहयोगिनी तथा क्षेत्र के समस्त एएनएम की मौजूदगी में ग्राम वासियों को विश्व जनसंख्या दिवस पर छोटा परिवार खुशी परिवार का नारा लगाते हुए छोटे परिवार के फायदे शासन के निर्देश एवं अन्य विभिन्न बातों से अवगत कराया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र घुनघुटी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गांव के सभी नागरिकों को संदेश दिया गया। वर्तमान में चल रही आपातकालीन के समय परिवार को सीमित रखने के बारे में एनण्एम गंगोत्री सिंह ने लोगों को जानकारी दी साथ ही कोरोना वायरस से किस तरीके से बचा जा सकता है सावधानियां के बारे में बताया।