कोरोना टीकाकरण को लेकर भूपेश बघेल की पीएम मोदी को चिट्ठी

रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण से जुड़े कुछ सवालों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में बघेल ने प्रधानमंत्री से कई अहम जानकारियां वैक्सीन और इस चरण को लेकर मांगी हैं ताकि टीका दिए जाने का काम शुरू होने के बाद आसानी रहे। बघेल ने अपनी चिट्ठी में मुख्यतौर पर पांच बातें प्रधानमंत्री से जाननी चाही हैं।
कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये केंद्र द्वारा बनाई गई कार्य योजना तथा उसके व्यावहारिक अमल की पद्धति से राज्यों को अवगत कराया जाये.साथ ही सभी राज्यों में वैक्सीन आबंटन जनसंख्या तथा पॉजिटिविटी रेश्यो, एक्टिव पेशेंट रेश्यो को ध्यान में रखते हुए किया जाये ताकि देश के सभी राज्यों में एक साथ वैक्सीनेशन प्रारंभ हो सके. उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा वैक्सीन के दामों को लेकर आश्वासन दिया गया है. हमारा अब भी आग्रह है कि एक वैक्सीन एक दाम की नीति अवश्य लाई जाये ताकि छत्तीसगढ़ जैसे विकासशील राज्य अपने संसाधनों का अधिक मितव्ययता से कोविड संघर्ष के दूसरे आयामों पर रचनात्मक व्यय कर सकें.