छत्तीसगढ़ चुनाव: शपथ की तैयारी कर रही है अजीत जोगी की पार्टी

छत्तीसगढ़ चुनाव: शपथ की तैयारी कर रही है अजीत जोगी की पार्टी

रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद राजनीतिक दल अपने आपको सत्तासीन होने का दावा भी करने लगे हैं. इसमें भाजपा, कांग्रेस को छोड़कर अब महागठबंधन भी सूबे में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की बात कह रहा है. मतदान होने के बाद अब सीटों के जोड़ घटाने का समीकरण शुरू हो गया है, जहां एक ओर भाजपा चौथी बार सत्ता पाने का सपना सजोए बैठी है.

इस बार तीसरा मोर्चा भी सत्ता पाने के लिए खूब जोर आजमाइश कर रहा है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली का कहना है किपूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने चुनाव के दौरान ताबड़तोड़ रैलियां की हैं. इसका असर जनता पर हुआ है. गठबंधन की सरकार बननी तय है. गठबंधन को पूर्ण समर्थन मिलेगा. गठबंधन के नेता तो अब शपथ ग्रहण की तैयारी में जुट गए हैं.

दूसरी तरफ इस बार सूबे में तीसरी पार्टी का असर खुद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मान रहे हैं. उनका मानना हैं कि इस बार सूबे में गठबंधन का अच्छा खासा असर है. बहरहाल अब तो आने वाला चुनाव परिणाम ही तय करेगा कि जनता ने किसके सर पर ताज पहनाया है और किसे बाहर का रास्ता दिखाया है, लेकिन राजनीतिक दलों के जीत हार के दावे तेज हो गये हैं.