कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे बिग बी ने कहा- 'दोबारा मत बुलाना'

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे बिग बी ने कहा- 'दोबारा मत बुलाना'

मुंबई
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हाल ही में 24वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) में पहुंचे। इस 8 दिवसीय फेस्ट‍िवल का उद्धाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। इस समारोह में कई बड़े स‍ितारे पहुंचे। लेकिन जब अमिताभ स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा, "मैंने कितनी बार मना किया है, दीदी मुझे अब यहां नहीं बुलाया करें।"

दरअसल अमिताभ मंच पर पहुंचते ही माहौल में जोश भर गया। फिर अमिताभ ने हंसते हुए कहा, "मैं जो यहां आकर हर बार ह‍िंदी में बोलता रहा हूं वो अब बंगाली में कह रहा हूं। उम्मीद है ममता दीदी मेरी बात को समझ जाएंगीं। मेरा पास यहां आकर बोलने को कुछ भी नहीं है।" अमिताभ के इस अंदाज को सुनकर वहां मौजूद दर्शक और स‍ितारे सभी हंस पड़े। अमिताभ बच्चन की बातें सुनकर ममता बनर्जी ने भी इशारा करते हुए कह द‍िया, "ये बात समझ नहीं आई।" 

बता दें इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, विश्वजीत चटर्जी, वहीदा रहमान के अलावा बंगाल की एक्ट्रेस माधवी मुखर्जी, फिल्म डायरेक्टर माजिद मजीदी, सावित्री चटर्जी, एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास, रंजीत मल्लिक के साथ सिमोन बेकर, फिलीप नोयेस, जिल बिलकोक जैसे कई कलाकार भी शामिल हुए थे।