कोविड-19 के संक्रमित मिलने पर एल्गिन ओटी-एग्रीकल्चर कॉलेज सील

कोविड-19 के संक्रमित मिलने पर एल्गिन ओटी-एग्रीकल्चर कॉलेज सील

जबलपुर
‘एक भी कोरोना पॉजिटिव मिले तो पूरा दफ्तर सील करो’। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस आदेश की तेज तामीली का माहौल आज शहर में दिखा। रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल के एक स्टॉफ के कोरोना संक्रमित मिलने पर जहां एल्गिन की ओटी को सील किया गया, तो वहीं कृषि कॉलेज के एक प्रो. के बेटे के संक्रमित मिलने पर कॉलेज सील कर दिया गया।

सील करने की कार्रवाई केसाथ ही संक्रमित के संपर्क में आए सभी स्टाफ की जांच भी कराई जा रही है ऐसे में अब चिकित्सा विभाग में भी कोरोना वायरस की दहशत देखने को मिल रही है। रांझी में होंगे आॅपरेशन इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया से जब बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी कि स्टाफ के पॉजीटिव मिलने के बाद हमने एल्गिन की ओटी को सील किया है।

गर्भवती महिलाओं का आॅपरेट करने के लिए रांझी अस्पताल का विकल्प रखा गया है। मैंने खुद वहां की पूरी व्यवस्थाओं को देखा है यहां पर हर सुविधाएं गर्भवतियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। कृषि कॉलेज हुआ बंद इसी तरह जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि परिसर में संचालित कृषि कॉलेज की एक प्रोफेसर के बेटे के पॉजीटिव आने के बाद कृषि कॉलेज भी सील कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि कॉलेज में प्रोफेसर के बेटे को कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद विवि का प्रशासनिक भवन कोविड-19 की गाइड लाइन की सख्ती के बीच संचालित किया जा रहा है। प्रशासनिक भवन में बतौर सौजन्य भेंट एवं बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई गई है। सिर्फ उन लोगों को एंट्री दी जा रही है, जिनकी भेंट अतिआवश्यक है। शेष सभी कार्य आॅनलाइन संपादित कराए जा रहे हैं।

एल्गिन सहित कृषि कॉलेज में कोरोना पॉजीटिव पेशेन्ट सामने आने के बाद अस्पताल एवं कॉलेज प्रशासन में काफी दहशत देखने को मिल रही है। विवि प्रशासन के मुताबिक अब विवि व कॉलेज की होने वाली सारी बैठकें आॅनलाइन ही संपादित की जाएंगी। इस संबंध में विवि प्रशासन ने अपने अधीनस्थों को आदेशित भी कर दिया है।