क्या है पीएम मोदी का तानसेन कनेक्शन? रीवा में किया खुलासा

क्या है पीएम मोदी का तानसेन कनेक्शन? रीवा में किया खुलासा

रीवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के रीवा में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां के टीआरएस ग्राउंड में प्रधानमंत्री ने रीवा से अपने जन्मस्थान वडनगर का रिश्ता बताया. पीएम ने बताया कि तानसेन की वजह से उनका भी रीवा से संबंध है.

मोदी ने कहा, 'एक बार तानसेन ने दीपक राग गाया. उसकी ताकत इतनी थी कि पूरे शरीर में ज्वाला उठने लगी. दीपक राग की ताकत से दिए जल जाते थे. तानसेन के उस राग का इतना असर हुआ कि दीपक तो जले ही जले भीतर से उनका बदन भी जलने लग गया.'

पीएम ने कहा, 'अब तानसेन परेशान थे. अब इस परिस्थिति का उपाय क्या होगा किसी ने उनसे कहा कि अगर कोई मल्हार राग गाए और उससे बारिश हो. मल्हार की ताकत से अगर बारिश हो जिसमें तानसेन का बदन भीगे तब यह ज्वाला शांत हो सकती है.'

मोदी ने कहा, 'जहां मेरा जन्म हुआ, मेरा गांव वडनगर, वहां दो बेटियां हुआ करती थी, ताना और रीरी, अकबर को पता चला कि ताना और रीरी को संगीत की दुनिया में महारत है. वह मल्हार राग गाती हैं. स्वयं तानसेन वहां गए. बेटियों ने मल्हार गाया और वर्षा हुई. जिससे तानसेन की ज्वाला शांत हुई.'

पीएम ने कहा 'रीवा से मेरा नाता ऐसा ही बन जाता है जैसे तानसेन का वडनगर से. एक वक्त में मेरे गांव की दो बेटियों ने तानसेन की समस्या का समाधान किया था. आज उसी गांव से एक बेटा आया है आपके पास, जो आपके सपने के लिए, अपना जीवन खपाने आया है.'