क्वेंटिन टारनटिनो बनने वाले हैं पिता

लॉस एंजेलिस
हॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार क्वेंटिन टारनटिनो (Quentin Tarantino) (56) और उनकी पत्नी डेनिएला पिक ( Daniella Pick) अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
इस जोड़े ने एक बयान में पीपुल डॉट कॉम को बताया कि उन्हें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि वे एक बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
अपनी फिल्म ‘इनग्लोरियस बास्टडर्स’ का प्रचार करने के दौरान निर्देशक की मुलाकात इजरायली गायक और गीतकार तज्विका पिक की बेटी डेनिएला पिक से साल 2009 में हुई थी। दोनों ने 2016 तक एक-दूसरे को डेट नहीं किया और इसके बाद लगभग एक साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने सगाई कर ली।
साल 2018 के नवंबर में लॉस एंजेलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने शादी कर ली।