खेलों में नहीं बर्दाश्त किया जाएगा भाई-भतीजावाद : जीतू पटवारी

खेलों में नहीं बर्दाश्त किया जाएगा भाई-भतीजावाद : जीतू पटवारी

भोपाल
मध्यप्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि खेलों में ग्रामीण और कस्बाई प्रतिभाओं को उभारना सरकार की प्राथमिकता होगी और इस क्षेत्र में भाई-भतीजावाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पटवारी अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज स्थानीय टीटी नगर स्टेडियम स्थित विभाग के संचालनालय पहुंचे। यहां उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि खेलों में ग्रामीण और कस्बाई प्रतिभाओं को उभारने के खास तौर से प्रयास किए जाएंगे। इस क्षेत्र में भाई-भतीजावाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खेलों में राजनीति संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि ये खतरनाक है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पटवारी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नई कमलनाथ सरकार की प्राथमिकता सिर्फ खेल और इससे जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहन देना है और इसके लिए पहले से किए जा रहे प्रयासों को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता खिलाड़यिों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना और ये सुनिश्चित करना भी है कि उनका सदुपयोग हो। 

मंत्री पटवारी ने कहा कि उन्होंने आज ही कामकाज संभाला है और इसके बाद वे प्रदेश के प्रमुख खेल परिसर का अवलोकन कर रहे हैं। अभी सभी विषयों पर अधिकारियों से चर्चा होगी और खेल गतिविधियों को और बढ़ाने के बारे में काम होगा। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रारंभिक तौर पर चर्चा हुई थी कि अच्छे खिलाड़यिों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियों में प्राथमिकता में प्रयास होंगे। इस अवसर पर विभाग के संचालक एस एल थाउसेन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।