गड्ढ़े में दफन मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

गड्ढ़े में दफन मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

सागर
मध्य प्रदेश में सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक का शव गड्ढे में दफन मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने जब मृत युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि शव मोती नगर थाना अंतर्गत काका गंज निवासी महेश पटेल का है.

थाना क्षेत्र के अंतर्गत पथरिया जाट में इंनफिनिटी कॉलेज के पास एक युवक का शव गड्ढे में दफन होने खबर पर पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान देखा गया कि शव का कुछ हिस्सा गड्ढ़े बाहर निकला हुआ था. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को दफनाया गया था.

बताया जा रहा है कि सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोविंद यादव नाम के एक शक्स के खेत में एक युवक को मार कर दफन किया गया है.

सिविल लाइन थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया की मृतक का नाम महेश पटेल है और वह काका गंज का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक को गड्डे से निकाल कर सागर मरचुरी पहुंचा दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.