गढ़चिरौली मुठभेड़ का विरोध, नक्सलियों ने फेंके पर्चे
दंतेवाड़ा
गढ़चिरौली मुठभेड़ से बौखलाए नक्सली जिले के कई इलाके में वारदातों को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पर्चा फेंका है. पर्चे में नक्सलियों ने गढ़चिरौली मुठभेड़ का विरोध किया है.किरंदुल क्षेत्र का ये पूरा मामला है.
मिली जानकारी के अनुसार एस्सार प्लांट के पास मलांगिर रोड पर नक्सलियों ने पर्चे फेंके है. शनिवार को दिनदहाड़े नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया. पर्चे में नक्सलियों ने गढ़चिरौली मुठभेड़ का विरोध किया है.
पुलिस के मुताबिक 5 की संख्या में माओवादी पर्चा फेंकने एस्सार प्लांट के पास पहुंचे थे. पुलिस की मौजूदगी से नक्सली पर्चों का बंडल छोड़ मौके से फरार हो गए है. नक्सली पर्चे की दहशत से एस्सार डिसिल्टिंग कार्य में लगी 30-35 वाहन वापस लौट गई है. प्लांट में काम बंद कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने पर्चों को जब्त कर लिया है. पुलिस के जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे है.