गर्मी में भी ठंडक का अहसास देंगे सामंथा अक्किनेनी के ये हॉट लुक्स

गर्मी में भी ठंडक का अहसास देंगे सामंथा अक्किनेनी के ये हॉट लुक्स

सामंथा अक्किनेनी भले ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग पूरे देश में हैं। लोग न सिर्फ उनकी ऐक्टिंग के दीवाने हैं बल्कि सामंथा का फैशन सेंस भी काफी दिलचस्प और हटके है। सामंथा के लुक्स और उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर आप नजर डालेंगे तो इंप्रेस हुए बिना नहीं रह पाएंगी। लड़कियां तो उनके वॉरड्रोब से इंस्पिरेशन लेकर इस बार अपने समर्स को स्टाइल के साथ-साथ फैशनेबल और आरामदायक भी बना सकती हैं।

यहां सामंथा के कुछ कूल समर लुक्स और स्टाइल के बारे में बताया जा रहा है, जो लड़कियां फॉलो कर सकती हैं। खास बात यह है कि ये लुक्स और स्टाइल सिर्फ हर मौके के लिए एकदम परफेक्ट हैं।


चिलचिलाती गर्मी में वाइट, ब्लू और ग्रीन जैसे कूल कलर्स ठंडक का अहसास दिलाते हैं और इस लिहाज से सामंथा की यह वाइट कलर की ड्रेस एकदम परफेक्ट है। वाइट कलर की प्लाजो स्टाइल ड्रेस के साथ सामंथा ने लॉन्ग वाइट श्रग पहना है और उसके साथ लॉन्ग सिंगल नेकपीस और बालों में क्लचर लगाया है।

क्रीम कलर के कुर्ते के साथ सामंथा ने मस्टर्ड कलर का प्लाजो पहना हुआ है। साथ में लाइट नेक पीस और खुले बाले उन्हें और भी गॉर्जस लुक दे रहे हैं। गर्मी के हिसाब से सामंथा का यह लुक स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी है।

शाम को पार्टी में जाना है, लेकिन कुछ स्टाइलिश पर हल्का पहनना चाहती हैं तो फिर चेक वाला वाइट कलर का यह जंपसूट एकदम सही है। सामंथा ने इस जंपसूट को हाई हील्स और बेल्ट के साथ पहना। वहीं उन्होंने बालों को खुला रखा और बेहद कम मेकअप लगाया।


अगर आप किसी शादी के फंक्शन में जाने वाली हैं, लेकिन आम लहंगा या अनारकली के बजाय कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो फिर धोती स्टाइल का यह लहंगा पहन सकती हैं। इस अनूठे स्टाइल के क्रीम कलर के लहंगे पर सामंथा ने हल्की चुनरी श्रग स्टाइल में डाली हुई थी और हाई हील्स पहने थे।


रेग्युलर टॉप्स पहनकर बोर हो चुकी हैं तो यह फ्रिल वाला टॉप ट्राई कर सकती हैं। इस टॉप को आप न सिर्फ प्लाजो बल्कि फॉर्मल पैंट या जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस टॉप की बाजू पर बने फ्रिल्स ही इसे और आकर्षक बना रहे हैं। सामंथा तो इसमें कमाल की लग रही हैं।